West Bengal CM Mamata Banerjee says I will not link Aadhaar with phone, if they want to disconnect my phone, let them. Centre are interfering with people's rights and privacy. Aadhaar number should not be linked with mobile phone. I will not link my Aadhaar number with my mobile even if my connection is snapped," Mamata said at the extended core committee meeting of the TMC. The West Bengal CM also accused the BJP-led Centre of unleashing an "autocratic" rule in the country. Watch this video for more details.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि वह अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं कराएंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं कराऊंगी, अगर वो लोग मेरा मोबाइल नंबर बंद करना चाहते हैं तो कर दें, लेकिन मैं आधार को लिंक नहीं कराऊंगी।’ इसके साथ ही ममता ने बाकी लोगों से भी उनका साथ देने की अपील की है। आपको बता दें की ममता ने यह बात कोलकाता के नजरूल मंच में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |